बाजपुर नशे के खिलाफ महिलाओं ने उठाई आवाज दिया ज्ञापन
स्लग : नशे के खिलाफ महिलाओं ने उठाई आवाज
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर बाजपुर के ग्राम चकरपुर निवासी ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम से कार्यवाही की मांग की। वही ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस पर नशे के कारोबारियों से अवैध वसूली का आरोप लगाया। बता दें कि बाजपुर के ग्राम चकरपुर निवासी ग्रामीण एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए। जहां ग्रामीणों ने कच्ची शराब और अन्य नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम चकरपुर में पुलिया के समीप कच्ची शराब और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री का काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोग मौके पर नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर आने जाने वाली महिलाओं को नशे का सेवन करने वाले लोग गाली गलौज व अभद्रता करते हैं। जिससे गांव की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। वही महिलाओ ने पुलिस पर नशे के कारोबारियों से अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश चंद तिवारी से तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की। वहीं एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने ग्रामीणों को जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बाइट : ग्रामीण महिलाएं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें