UP में किसकी बनेगी सरकार देखे एग्जिट पोल की गणित।

खबर शेयर करें


सियासी लिहाज से सबसे अहम उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आखिरकार 7 चरणों की वोटिंग के साथ संपन्न हो गया। योगी के नेतृत्व में बीजेपी को (UP Assembly Polls 2022) जहां लगातार दूसरी बार यूपी की सत्ता हासिल कर इतिहास रचने की उम्मीद है, वहीं सपा अखिलेश यादव भी छोटे दलों के गठबंधन के साथ ‘बाइस में बाइसकिल’ की आस लगाए हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी एक दशक बाद सत्ता में वापसी का सपना देख रही हैं तो ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारे के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुआई में कांग्रेस को उम्मीद है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का यूपी में 3 दशकों से लंबा सियासी वनवास खत्म होगा। नतीजे 10 मार्च को आएंगे लेकिन उससे पहले अलग-अलग एग्जिट पोल्स के जरिए हम बता रहे हैं कि किसका सपना पूरा हो सकता है और किसका दिल टूट सकता है।


क्या कहते हैं यूपी के एग्जिट पोल
कुल सीटें- 403
बहुमत के लिए जरूरी- 202

यूपी के लिए अबतक जिन 11 एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उन सभी में बीजेपी के स्पष्ट बहुमत की भविष्यवाणी की गई है। सबसे चौंकाने वाले नतीजे इंडिया टुडे-माइ एक्सिस के हैं जो बीजेपी के लिए 288 से 326 सीटों का अनुमान जता रहे हैं। टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी को 294 सीटों की भविष्यवाणी की गई है।


इंडिया टुडे-माइ एक्सिस का एग्जिट पोल

पार्टीसंभावित सीटेंबीजेपी+288-326एसपी+71-101बीएसपी3-9कांग्रेस1-3अन्य2-3

टाइम्स नाउ-वीटो एग्जिट पोल

पार्टीसंभावित सीटेंबीजेपी+225एसपी+151बीएसपी14कांग्रेस9अन्य4

न्यूज24-टुडे चाणक्य एग्जिट पोल

टाइम्स नाउ-वीटो एग्जिट पोल

पार्टीसंभावित सीटेंबीजेपी+225एसपी+151बीएसपी14कांग्रेस9अन्य4

न्यूज24-टुडे चाणक्य एग्जिट पोल

पार्टीसंभावित सीटेंबीजेपी+294एसपी+105बीएसपी2कांग्रेस1अन्य1


यूपी में फिर योगी सरकार: एग्जिट पोल
यूपी के लिए अबतक जिन7 एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उन सभी में बीजेपी फिर आसानी से सत्ता में आती दिख रही है। अखिलेश यादव की अगुआई में समाजवादी पार्टी गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर तो देता दिख रहा लेकिन वह बीजेपी गठबंधन को सत्ता से हटाने में कामयाब होता नहीं दिख रहा।

सीएनएन-न्यूज 18 एग्जिट पोल

पार्टीसंभावित सीटेंसंभावित वोट शेयर (% में)बीजेपी+240एसपी+140बीएसपी17कांग्रेस–अन्य–

सीएनएन-न्यूज 18 के मुताबिक, यूपी में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन सकती है।