प्यार अंधा होता है प्यार के लिए भाई ने ऐसा खेला खेल अपने ही भाई को दी ऐसी सजा की रूह कांप जाए
बिहार के मुजफ्फरपुर में सुजीत हत्याकांड में पुलिस ने चौकाने वाले खुलासा किया है। सुजीत की हत्या लव ट्रायंगल के कारण की गई थी। उसके अपने भाई ने ही प्रेमिका के साथ मिल इस घटना को अंजाम दिया था। उसकी इतनी बर्बरता पूर्ण हत्या की गई है किसी की भी रुंह कांप जाएगी। दरअसल. जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मारकान गांव में रहने वाले सुजीत कुमार की 16 सितंबर को गांव में ही एक स्कूल के पीछे क्षत-विक्षत लाश मिली थी। परिजनों ने पैसों की लेनदेन में उसके दोस्तों पर हत्या का शक जताया था। पुलिस ने गहनता से मामले की जांच की तो हत्यारा सुजीत का अपना भाई संजय राम ही निकला। उसने अपनी प्रेमिका नरगिस खातून के साथ मिलकर भाई की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
हाथ-पैर भी काटे…पेट फाड़कर अतड़ियां भी बाहर निकालीं
दरअसल, सुजीत का भाई संजय राम और उसी गांव में रहने वाली नरगिस खातून के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुजीत दोनों के बीच आ रहा था। वह नरगिस से जबरदस्ती बात करना चाहता था। नरगिस ने संजय राम को सारी बातें बताई जिसके बाद दोनों ने सुजीत की हत्या का प्लान किया। प्रेमिका ने पुलिस के समक्ष बताया है कि सुजीत उसके और संजय राम के बीच आ रहा था। इसलिए 11 सितंबर की रात सुजीत की हत्या कर दी। हत्या के लिए लकड़ी, फट्ठा और चाकू का इस्तेमाल किया। दोनों ने सुजीत को मिलने के लिए स्कूल कैंपस में बुलाया था। जहां उसकी हत्या कर दी। चाकू के उसके हाथ-पैर और प्राइवेट पार्ट काट दिया। पेट फाड़कर अतड़ियां भी बाहर निकाली। शव की पहचान छिपाने के लिए शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
परिजनों को नहीं हो रहा विश्वास
सुजीत का हत्यारा उसका भाई ही निकलेगा यह परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा है। इसके साथ ही पूरे गांव के लोग इस बात पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। जानकारी हो कि 16 सिंतंबर की रात 27 साल के सुजीत का शव गांव के स्कूल कैंपस में मिला था। सुजीत 11 सितंबर से लापता था। उसकी लाश मिली तो परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर पैसों की लेन-देन को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया था। गांव में तनाव का माहौल था। आभार सोशल मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें