पहले आंखों की रोशनी बंटी बबली ने छीनी, फिर ली जीजा साले की जान
बिहार के बेतिया में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। जीजा व साला मिलकर एक बागीचे में पार्टी रखी, जिसमें बंटी-बबली शराब मंगाई गई। जमकर पार्टी चली और कुछ देर बाद बंटी-बबली का साइड इफेक्ट दिखने लगा। बता दें कि सूबे में अभी पूर्णशराबंंदी है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो शराब बेचने व पीने के मामले में काफी सक्रिय हैं।
नौतन थाना क्षेत्र के खाप टोला में जहरीली शराब से खापटोला निवासी रंजीत सिंह (30) व उसके चचेरे बहनोई सिवान निवासी मुन्ना सिंह की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी थानेदार खालिद अख्तर के बयान पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस शराब धंधेबाजों की खोज में जुट गई है। गुरुवार की दोपहर में स्थानीय पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली। दियारे में बारियारपुर गांव से दक्षिण गन्ने के खेत में छुपाकर रखी गई शराब की बोतलों के साथ तीन संदिग्धों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
उनसे पूछताछ चल रही है। उधर, साले और जीजा के मौत की घटना के बाद खापटोला गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। कोई कुछ बचाते को तैयार नहीं है। चर्चा है कि जीजा के ससुराल आने के बाद बगीचे में शराब पार्टी हुई थी। मटन और मछली बना था। होम डिलीवरी बंटी- बबली शराब मंगाई गई थी। बीते सात मार्च की शाम में शराब पार्टी में कुल पांच लोगों के शामिल होने की चर्चा है। उधर, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। धंधेबाजों की पहचान करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें