गुलदार ने किया दिन दहाड़े अधेड़ पर हमला- 

खबर शेयर करें

बेरीनाग। तहसील मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूरी पर लिगुरानी गांव में किशन सिंह उम्र 50 वर्ष अपने घर से 200मीटर दूरी सुबह 10 बकरियों को चरा रहे थे। तभी अचानक गुलदार ने पिछे से आकर किशन सिंह पर हमला बोल दिया और हाथ पैर सिर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर रूप से घायल कर दिया। बडी मुश्किल से किशन सिंह अपनी जान बचाई। परिजन बडी सीएचसी बेरीनाग लेकर आये।जहां पर किशन सिंह का प्राथमिक उपचार किया। किशन सिंह के हाथ, गर्दन, पैरों में गंभीर घायल है प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घर भेज दिया है।

पूर्व में लिगुरानी और चनकाना क्षेत्र में दिन दहाड़े गुलदार ने कई मवेशियों को अपना निवाला बना दिया है लम्बे समय से इस क्षेत्र में गुलदार का आंतक मचा हुआ है ग्राम प्रधान लिगुरानी ममता भौरियाल ने बताया की पूर्व में कई बार गुलदार के आंतक को लेकर वन विभाग को सूचित कर दिया था लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। शीघ्र गुलदार को पकड़ने की मांग की है