गुलदार ने महिला व पुरुष पर किया हमला
कालाढूंगी।गुलदार ने महिला व पुरुष पर हमला कर किया घायल किसी तरह दोनों घायलों ने भाग कर अपनी जान बचाई ।घायलों को परिजनों ने अस्पताल पहुचाया।जानकारी के अनुसार कालाढूंगी ग्राम गुलजरपुर निरपानी की महिला मीना देवी पत्नी बसन्त लाल 40 वर्ष ग्राम से सटे कालाढूंगी वन विभाग के जंगल मे अपनी बकरी चराने गई थी तभी उस पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया,हमले में महिला का पूरा चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया महिला के चेहरे में गम्भीर चोट आई है।जिसे उसके देवर अजय व अन्य परिजनों ने कालाढूंगी अस्पताल पहुँचाया, वही दूसरी घटना में सुभाष चंद्र पुत्र बहादुर राम निवासी गुलजरपुर जंगल से लगे ट्यूबेल पर पानी खोलने गए थे तभी गुलदार ने उनपर हमला बोल दिया गुलदार ने चेहरे व गर्दन पर वार किया।उन्होंने भी किसी तरह गुलदार से जान बचाई वही इस दौरान वन विभाग के रेंज अधिकारी अमित गुवास्कोटि,ने अस्पताल पहुचकर घायलों का हाल जाना व वन विभाग द्वारा गस्त बढ़ाए जाने की बात कही वही उन्होंने कहा घायलों को विभाग की ओर से उचित मुवाबजा दिए जाने की भी बात कही।अस्पताल पहुचकर थाना अध्य्क्ष राजवीर सिंह नेगी ने भी घायलों का हाल जाने व घटना की जानकारी ली।दोनों घायलों का डॉक्टर अमित मर्तोलिया द्वारा प्राथिमिक उपचार कर हालत गम्भीर देख हायर सेंटर हल्द्वानी भेज दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें