घात लगाए बैठे गुलदार ने लड़की पर किया जानलेवा हमला
नरेंद्र नगर के दोगी पट्टी की ग्राम पंचायत मठियाली के काटल गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी पर गुलदार ने हमला कर उस वक्त घायल कर दिया जब वह अपने खेतों से काम कर घर वापस लौट रही थी।घात लगाए बैठा गुलदार के झपटते ही लड़की के चिल्लाने की आवाज सुन लोगों के शोर मचाने व घटना स्थल की ओर दौड़ते लोगों को देख गुलदार वहां से भाग गया।मगर इस बीच गुलदार लड़की को बुरी तरह से घायल कर चुका था।
घटना की सूचना देते हुए सम्बंधित गांव के व्यक्ति व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शूरवीर सिंह भंडारी व ज्योति प्रसाद बर्थवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को देर शाम कोहरे की वजह से अंधेरा छाने लगा था,इसी दौरान गुलदार ने 15 वर्षीय करिश्मा भंडारी पुत्री कमल सिंह भंडारी पर उस वक्त हमला बोल दिया,जब वह खेत से काम करके घर लौट रही थी। करिश्मा घर से महज 10 से 15 मीटर की दूरी पर थी।क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली करिश्मा भंडारी गुलदार के हमले से लहूलुहान हो गई,लड़की के गले और बदन पर गुलदार के नाखून के निशान हैं। घायल करिश्मा की हालत देख परिजन व गांव के लोग उसे रात में ही ऋषिकेश अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया।इस घटना से ना सिर्फ काटल में बल्कि अगल-बगल के 1 दर्जन से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है।स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को दी जा चुकी है।लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुआ इस तरह की किसी अन्य घटना को कहीं अंजाम ना दे,उससे पहले उसे पकड़ने को पिंजरा लगा कर तत्काल कार्यवाही की जाए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें