उत्तराखंड में कल होगी विधायकों की शपथ, और विधानमंडल दल की बैठक, सीएम का नाम लगभग तय…..
लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नाम लगभग तय कर लिया है, गृह मंत्री अमित शाह के आवास में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनी है, शनिवार से उत्तराखंड के नेताओं का दिल्ली से बुलावा आने के बाद सभी ने दिल्ली पहुंचकर अपनी अपनी राय मुख्यमंत्री को लेकर रखी तथा पार्टी हाईकमान ने सभी से फीडबैक लिए दिल्ली पहुंचने वालों में निवर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, वरिष्ठ नेता एवं निवर्तमान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित तमाम नेताओं ने वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अपनी बात रखी है। अब उत्तराखंड में कल नए प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत सुबह 10 बजे शपथ ले सकते हैं। जबकि विधायकों की शपथ 11 बजे से विधानसभा में हो सकती है, थोड़ी ही देर में इस विषय पर अधिसूचना जारी हो सकती है, सूत्रों की माने तो राजभवन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, आपको बताते चलें कि इस बार परिपाटी टूट रही है पहले विधानमंडल दल के बजाय सदन में विधायकों की शपथ हो रही है।
आपको बता दें कल शाम को 4 बजे विधानमंडल दल की बैठक भी आयोजित करने की तैयारी अब तक पूर्ण कर ली गई है। माना जा रहा है पार्टी आलाकमान ने तमाम नेताओं को कह दिया है कि यह नेता रहेगा उत्तराखंड का सीएम, जिसके बाद अब विधानमंडल दल की बैठक को लेकर भी फैसला ले लिया गया है, और एक निजी होटल में सोमवार को शाम 4 बजे विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की जा सकती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें