नेता ने कहा थानेदार से अच्छी पहचान है, पैसा दो तो हटवा सकता हूं हत्या के भी आरोपी का नाम

खबर शेयर करें

शहर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक ठग ने पुलिस से अच्छी पहचान का हवाला देकर लाखों रुपए की ठगी की है, इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी आरोपी की गिरेबन तक नहीं पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार एक नेता ने खुद की थाना प्रभारी से अच्छी सेटिंग होने की बात कही और एक युवक से उसकी मां का नाम हटवाने के लिए करीब एक लाख रुपए ले लिया, लेकिन इसके बाद भी जब पुलिस उसकी मां को पकड़कर ले गई तो युवक को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ और उसने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।

ये है मामला
आंतरी क्षेत्र स्थित राजौआ गांव में जून 2021 में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया था। जिसमें पथराव होने के कारण सत्येंद्र सिंह परिहार की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने शुरूआत में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद जांच पड़ताल की तो पुलिस को आरोपियों की सुराग लगा, इस मामले में पुलिस ने मिथिलेश जाटव और उसके पति राजेश जाटव पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी राजेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया, वहीं पुलिस राजेश की पत्नी की तलाश में जुटी थी। इस मामले में महिला का बेटे को एक भीम आर्मी नेता रुपेश कैन ने अपनी अच्छी पहचान बताकर उसकी मां का नाम मामले से हटवाने का आश्वासन दिया, इसके लिए उसने करीब ३ लाख रुपए की मांग की, लेकिन युवक ने इतनी मोटी रकम देने में असमर्थता जताई तो एक लाख रुपए में मामला तय हुआ, युवक ने अपनी मां का नाम हत्या के मामले में से हटवाने के लिए एक लाख रुपया भी दिया, लेकिन पैसा देने के बाद भी उसकी मां का नाम नहीं हटा, पुलिस कुछ ही दिनों में उसकी मां को पकड़कर ले गई। तो युवक ने भीम आर्मी के नेता से कहा मेरी मां को पुलिस पकड़ कर ले गई है। जब तुम नाम नहीं हटवा पाए तो मेरा पैसा वापस दो, लेकिन नेता ने पैसे देने से मना करने के साथ ही उसको भी फसवाने की धमकी दे डाली, इस पर युवक ने थाने जाकर नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

More News Updates