इस BJP नेता की कार पलटी, दिल्ली गाजियाबाद हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा

खबर शेयर करें

BJP नेता महेंद्र सिंह अधिकारी की गाड़ी दिल्ली गाजियाबाद हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घने कोहरे के कारण वरिष्ठ भाजपा नेता की गाड़ी पलट गई। घटना सुबह की बताई जा रही है। एक्सीडेंट दिल्ली और गाजियाबाद के बीच का बताया जा रहा है। दुर्घटना के वक़्त गाड़ी में तीन लोग सवार थे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह अधिकारी का वाहन सुबह दिल्ली से हल्द्वानी आते समय रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में उनका हाथ व पैर फ्रेक्चर होने की वजह से उन्हें दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।इस सड़क हादसे में वो बाल बाल बच गए। बताते चले की महेंद्र सिंह अधिकारी पिछले 1 साल से रानीखेत से विधायक का चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे थे लेकिन ऐन मौके पर उनका टिकट कट गया।