चुनाव लड़ रहे नेता हुए हनी ट्रैप के शिकार, अश्लील कॉल के बाद

खबर शेयर करें

हनी ट्रैप के शिकार हुए चुनाव प्रत्याशी ने बताया कि उन्हें कॉल आया और जब फोन उठाया तो एक युवती अश्लील हरकतें करने लगी. जब उन्होंने इसके बाद फोन रख दिया तो उनके नंबर पर तस्वीरें भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई.


यूपी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं एक प्रत्याशी राजधानी लखनऊ में हनी ट्रैप का शिकार हो गए हैं अब इसकी शिकायत उन्होंने नजदीकी थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद अब इसकी जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित प्रत्याशी जौनपुर की माधवगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और लखनऊ के विभूति खंड में उनका निवास है. आरोप है कि एक युवती ने उनको वीडियो कॉल किया और जब उन्होंने फोन उठाया तो थोड़ी देर बाद युवती ने अश्लील बातें करनी शुरू कर दी.

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि फोन काटने के बाद उनके फोन पर अश्लील फोटो आ गई जिसके बाद युवती ने विधानसभा प्रत्याशी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. हालांकि इसके बाद प्रत्याशी ने विभूति खंड थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कासिम अब्दी ने कहा कि जौनपुर के माधवगढ़ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी ने मुकदमा दर्ज कराया है. उनके पास एक नंबर से वीडियो कॉल आया था जिसके बाद युवती ने अश्लील बातें शुरू कर दी. जो अश्लील फोटो उनके पास आई है उसके जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई और उनसे पैसे मांगे गए.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है

छठे चरण में 57 सीटों पर होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे फेज में 10 जिलों की 57 सीटों पर 676 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां 3 मार्च को वोटिंग होनी है.