यहां बारात में आए एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर की गई हत्या पुलिस जुटी जांच में
रुद्रपुर। बारात में आए युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। आहूजा धर्मशाला में शादी में आए रामपुर के एक युवक की पुरानी रंजिश में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली तो देर रात पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्यारोपी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस और एसओजी की टीम हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है।
रविवार रात रुद्रपुर में मुख्य बाजार स्थित आहूजा धर्मशाला में विवाह था। बताया जा रहा है कि संजय पाल पुत्र नंद राम 19 वर्षीय निवासी मिलक रामपुर भी अपने भाई और बहनोई के साथ आया हुआ था। देर रात एक से दो बजे के बीच तीन-चार युवकों से संजय पाल का पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद युवकों ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान युवकों ने चाकू से उस पर कई वार कर दिये। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गये।
युवक की हत्या के बाद विवाह समारोह में सनसनी फैल गई। हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी गई। देर रात सूचना पर सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर और एसएसआई सतीश चंद कापड़ी पुलिस टीम के साथ घटनास्थाल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले में सीओ अभय सिंह ने बताया कि हत्यारोपियों की पहचान हो गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें