बाजपुर संयुक्त मोर्चा भारतीय किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन

खबर शेयर करें

स्लग- संयुक्त मोर्चा भारतीय किसान यूनियन ने किया धरना प्रदशन।
रिपोर्ट-विशेष शर्मा
स्थान-बाज़पुर
एंकर: संयुक्त मोर्चा भारतीय किसान यूनियन के आह्वाहन पर किसानो ने भगत सिंह चौक पर किया धरना प्रदर्शन। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन से जुड़े सभी किसानो ने पी एस रंधावा एवं बल्ली सिंह चीमा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से सौंपा और केंद्र सरकार से किसानों की मांग को जल्द पूरा कराने की मांग की। बता दें कि इस दौरान संयुक्त मोर्चा भारतीय किसान यूनियन से जुड़े सभी किसान भगत सिंह चौक पर एकत्र हुये जहाँ उन्होंने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और सरकार की कमियों को जनता के सामने अपने शब्दों के माध्यम से व्यक्त किया। इस दौरान पी एस रंधावा ने कहा ये जब किसान आंदोलन को समाप्त किया गया था उस समय माननीय प्रधानमंत्री ने कहा था की MSP पर कमेटी बनाकर टीम गठित की जाएगी एवं एम एस पी पर गारंटी दी जाएगी जिसे नहीं बनाया गया और किसानों पर जितने मुक़दमे लगाए गए हैं उन सभी वापस लिया जाएगा लेकिन किसी मुक़दमे भी वापस नहीं लिए गए। बिजली बिल एंबेडमेंट भी वापस नहीं लिया गया इसके विपरीत अग्निपथ योजना को लागू कर दिया गया एवं रेलवे में बुजुर्गों के आरक्षण को समाप्त कर दिया गया, बच्चों की किताबों , खाद्य पदार्थों आदि पर भी जी एस टी को लगा दिया गया है।सरकार द्वारा लिखित में दी गई किसी भी माँग को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया है।यदि हमारी मांगो को नहीं पूरा किया गया तो,जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।। भारतीय किसान यनियन एकता,,उग्राहा,के प्रदेश संयोजक बल्ली सिंह चीमा ने सम्बोधन में कहा कीं जरूरत की सभी वस्तुओं पर GSt लगाकर किसानों व आम लोगों का मंहगाई से जीना मुश्किल हो गया है ।यहां तक की बच्चो की कॉपी किताबों पर भी GSt लगा दी है ।
बाइट : पी एस रंधावा …………….. संयोजक कुमाऊं मंडल भारतीय किसान यूनियन