अवैध संबंधों की भेंट चढ़ा मासूम मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की मासूम की हत्या पढ़े पूरी खबर
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पदमपुर शहर में पांच वर्षीय बालक तुषार सिंधी के ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने आज शाम खुलासा करते हुए मां और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि वार्ड नंबर एक की सजना कॉलोनी निवासी सुमन (30) और उसके घर के सामने ही रहने वाले सर्वेश माली (42)को हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। दोनों में अवैध संबंध थे।
विगत रविवार दोपहर लगभग 2 बजे सुमन का पति साजनराम सिंधी खाना खाकर धान मंडी में मजदूरी करने चला गया। उस दिन सर्वेश मजदूरी पर नहीं गया था। साजनराम के जाते ही सुमन ने गली में खड़े सर्वेश को अपने घर बुला लिया।सुमन के दोनों बेटे पुनीत (7) और तुषार (5) तब घर पर ही थे। सुमन ने दोनों बेटों को दूसरे कमरे में भेज दिया। साथ वाले कमरे में सुमन और सर्वेश थे। इसी दौरान तुषार कमरे में आ गया। उसने सब कुछ देख लिया।
5 वर्ष का होते हुए भी तुषार ने मां को जिस हालत में सर्वेश के साथ देखा वह सब कुछ समझ गया। थाना अधिकारी के अनुसार सुमन-सर्वेश ने तुषार को 10 रुपए देकर उसे मुंह बंद रखने के लिए पुचकारा, लेकिन उसने रुपए नहीं लिए बल्कि कहने लगा कि पापा को आने पर वह सब बता देगा। इस पर गुस्से में आकर सर्वेश ने तुषार के थप्पड़ जड़ दिया। उसे कमरे में ही बंद कर लिया। साथ वाले कमरे में पुनीत की भी नींद खुल गई।
उसने तुषार के रोने की आवाज सुनी लेकिन वह कमरे से बाहर डर के मारे नहीं आया। थप्पड़ पड़ने से तुषार जोर जोर से रोने लगा तो सुमन और सर्वेश ने मिलकर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। सुमन को घर के गेट पर खड़ा कर सर्वेश ने शव को बोरी में डाला और छत पर डाल दिया। सर्वेश अपने घर चला गया। सुमन ने चार बजे पति को फोन कर कहा कि तुषार कहीं गुम हो गया। वह मिल नहीं रहा। साजनराम तत्काल ही घर आया। सभी तुषार को ढूंढने लगे।
थाना अधिकारी के मुताबिक जब गली के लोग तुषार को तलाश कर रहे थे, इसी दौरान सर्वेश ने ही सबसे पहले इशारा किया कि एक बार घर की छत पर भी जा कर देख लो। छत पर जाने पर तुषार की बोरी में शव मिल गया। तीन दिन से पुलिस बड़ी गहनता से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। घर के आसपास कहीं भी कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं है।
लिहाजा पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन जब बड़े बेटे पुनीत से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि रविवार की दोपहर को सर्वेश अंकल घर में आए थे और उन्होंने तुषार के थप्पड़ भी मारा था। यह जानकारी सामने आते ही पुलिस ने सुमन और सर्वेश से पूछताछ शुरू की। दोनों ही आज दोपहर टूट गए। अवैध संबंध को छुपाने के लिए मां द्वारा ही प्रेमी के साथ मिलकर बेटे की बड़ी क्रूरता से हत्या कर दिए जाने की यह सनसनीखेज कहानी उजागर हुई। साजन राम द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने उसी रात को सुखप्रीतकौर तथा लक्ष्मण पर कत्ल का मामला दर्ज कर लिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें