आंधी तूफान से हुआ भारी नुकसान चीनी मिल बाज़पुर की चिमनी हुई तिरछी, गिरते गिरते बची, बड़ा हादसा टला,अनेकों पेड़ हुए धराशायी,

खबर शेयर करें

लोकेशन बाजपुर रिपोर्टर विशेष शर्मा कल रात्रि को आंधी एवं तेज हवाओं के कारण बाजपुर में अनेकों पेड़ टूट कर गिर गए या जड़ से उखड़ गए तेज आंधी के कारण जगह-जगह नुकसान होने की खबरें आ रही है सहकारिता क्षेत्र की प्रथम सहकारी चीनी मिल बाजपुर की चिमनी भी तेज आंधी के कारण एक और झुक गई है जिससे उसके गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है कुछ जगह पेड़ उखाड़ कर आवासों पर गिर गए तथा घर के आगे खड़ी कार इत्यादि क्षतिग्रस्त हो गई हैं राहत की बात यह रही कि कोई कोई जनहानि नहीं हुई जगह-जगह गिरे पेड़ों को हटाकर बंद रास्तों को खोला जा रहा है तथा घरों पर गिरे पेड़ों को सावधानीपूर्वक मशीनों द्वारा हटाने का प्रयास किया जा रहा है इसी के साथ आम लीची आदि मौसमी फलों को भारी नुकसान हुआ है और इस कारोबार में लगे सभी कारोबारी भविष्य को लेकर अत्यंत चिंतित हैं आंधी से विभिन्न नुकसान के हुए कुछ विजुअल स्टेट हेड विनोद कुमार अग्रवाल