यहां सपा नेत्री की गुंडई, जेसीबी से ढहाया दलित का आशियाना
अमेठी में एक दलित परिवार (Dalit family) के घर पर सपा नेत्री (SP leader) ने अपनी दबंगई से बुलडोजर चलवा दिया। देखते देखते ही दलित परिवार का आशियाना ढह गया। यही नहीं सपा नेत्री गुंजन सिंह (Gunjan Singh) के दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पीड़ित न्याय के लिए थाना और तहसील का चक्कर काट रहा है।
दरअसल मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सराय राजशाह गांव का है। जहां पर सपा नेत्री गुंजन सिंह ने दबंगो के साथ मिलकर दलित के मकान को जेसीबी से गिरवा दिया । यही नहीं विरोध करने पर दलित के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। सपा नेत्री की गुंडई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर इस मामले में पीड़ित दलित दयाराम कोरी ने थाने में शिकायत भी की है।
वहीं पीड़ित दयाराम कोरी ने बताया कि राम सिंह, गुंजन सिंह दबंगई और गुंडई के बल पर हमारा घर कब्जा कर रहे हैं। ये लोग मेरा घर बेच रहे हैं। तीन-चार बिस्सा जमीन है । जिसको जबरदस्ती कब्जा कर रहे है। कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है लेकिन वह थाने में हाजिर नहीं हुआ। पेड़ भी काट दिए हैं। एक नीम का पेड़ गिरा दिये है और जामुन का पेड़ काट रहे थे तभी कोतवाली की पुलिस पहुंच गई और आरा मशीन, कुल्हाड़ी और जो सामान थे वो सब पुलिस उठा लायी है।
पुलिस की वैधानिक कार्यवाही
वहीं इस मामले पर अमेठी सीओ मनोज कुमार यादव ने बताया कि 25-4-2022 को जमीन सम्बंधित मामला कोतवाली अमेठी में सराय राजशाह गांव से आया था। इस सम्बंध में दयाराम कोरी ने आरोप लगाया है कि गुंजन सिंह और उनके ड्राइवर दीपक ने कब्जा कर लिया हैं। इस सम्बंध में इनके भाई जियालाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम चार भाई है हमारी जमीन का बंटवारा हो चुका है । हम अपनी जमीन दीपक को बेच चुके हैं। दीपक उस जमीन पर साफ सफाई करा रहे थे जिसमें दोनों पक्षों में कहासुनी हुई है। जिसको लेकर पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें