इस क्रिकेटर ने अपने पिता को गिफ्ट में दी महंगी कार पढ़ें पूरी खबर
रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की। जिसमें उन्होंने अपनी पूरी लाइफ को इन दो पिक्चरों के जरिए दिखा दिया कि कैसे बचपन में बिना मां के उनके पिता ने उनकी देखभाल की और अब बड़े होकर कैसे वह अपने पिता के इस कर्ज को चुका रहे हैंष सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
रविवार को इंस्टाग्राम पर पृथ्वी शॉ ने कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों के जरिए वो अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और कह रहे हैं ‘हैप्पी बर्थडे डैड एंड माय बेस्ट फ्रेंड।’ पिता के जन्मदिन पर पृथ्वी शॉ ने जो 2 तस्वीरें शेयर की है, उसमें दूसरी तस्वीर में उनके पापा पृथ्वी को बाइक पर पीछे बैठा कर आगे पेट्रोल टैंक पर क्रिकेट बैग रखकर उन्हें क्रिकेट कोचिंग छोड़ने जा रहे हैं। तो वहीं पहली फोटो में पृथ्वी शॉ अपने पिता को महंगी बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट कर रहे हैं। यह दोनों तस्वीर पृथ्वी शॉ और उनके पिता की मेहनत को साफ दिखाती है कि कैसे मां के बिना पृथ्वी शॉ के पिता ने अपने बेटे के हर सपने को पूरा किया और उसे एक सफल क्रिकेटर बनाया।बता दें कि पृथ्वी शॉ का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा। जब वह चार साल के थे तो उनकी मां का देहांत हो गया था। इसके बाद से पिता पंकज शॉ ने बेटे के लिए मां और बाप दोनों का भी फर्ज निभाया। जब पृथ्वी शॉ महज तीन साल के थे, तभी पिता ने क्रिकेट एकेडमी में उनका दाखिला कराया। वह चाहते थे की उनका बेटा एक सफल क्रिकेटर बने। वह प्रैक्टिस करने के लिए रोजाना 2 घंटे का सफर तय करके मुंबई में विरार से चर्चगेट तक जाते थे। बेटे ने भी कड़ी मेहनत कर पिता का सपना पूरा किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें