पूर्व ब्लाक प्रमुख ने 6 निर्धन परिवारों को दी बड़ी सौगात किया भूमि पूजन , पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

बिन्दुखत्ता-अक्टूबर माह में आई भारी बारिश से ऊफनाई गौलानदी के तेज बहाव में सब कुछ खो बैठे बिन्दूखत्ता क्षेत्र के इंन्द्रानगर द्वितीय गबदा निवासी निर्धन छः परिवारों को रहने के लिए भवनों का भूमिपूजन आज पूर्व ब्लाक प्रमुख एंव वरिष्ठ काग्रेसी महिला नेत्री संध्या डालाकोटी एंव उनके पति किरन डालाकोटी ने अपने हाथों से किया।इस मौके पर सेचुरी पेपर मिल एंव राजस्व विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।


बताते चलें कि बीते अक्टूबर माह में आई भारी बारिश के चलते बिन्दूखत्ता क्षेत्र के इन्द्रानगर द्वितीय गबदा निवासी छः परिवारों कि कई एकड़ खेती की भूमि व पक्के मकान गौलानदी में बह गए जिसके बाद सत्तापक्ष से लेकर कई राजनीतिक दल के नेता मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को बड़े बड़े आश्वासन देकर चले गए लेकिन इस दौरान देवी बनकर पहुंची पूर्व ब्लाक प्रमुख एंव बरिष्ठ काग्रेसी महिला नेत्री संध्या डालाकोटी ने सभी बेघर परिवार को रहने के लिए अपनी निजी जमीन देने की घोषणा की गई जिसके बाद स्थानीय सेंचुरी पेपर मिल ने भी उक्त पर भूमि पर सभी बेघर परिवारों को अपने खर्च से भवन निर्माण कराने कि बात की आज इसी घोषणा को पुरा करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख एंव वरिष्ठ काग्रेसी नेत्री संध्या डालाकोटी एवं उनके पति किरन डालाकोटी ने सेचुरी पेपर मिल व राजस्व विभाग के अधिकारियों मौजूदगी में पीड़ित परिवारों के रहने के लिए भवन निर्माणो का भूमिपूजन किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह,बिन्दूखत्ता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालोनी, बरिष्ठ नेता भगवान धामी,इमरान खान, सेंचुरी पेपर मिल के जीएम नरेश चंद्रा, प्रताप सिंह धोनी, मुकेश गुप्ता, भरत पांडे एवं राजस्व विभाग के कानूनगो मनोज कुमार सहित कई अधिकारी व नेतागण मौजूद रहे।