पहले दिया सपना, फिर प्रकट हुए खाटू श्याम, दर्शन को उमड़ रहे भक्तों ने चढ़ाया लाखों का चढ़ावा पढ़ें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दिलचस्प वाक्या सामने आया है. यहां खेत से खुदाई कर निकाली गई शिला आस्था का केंद्र बनी हुई है. ग्रामीणों का मानना है की खेत से निकली शिला खाटू श्याम बाबा की मूर्ति है. लोग शिला को खाटू श्याम बाबा की मूर्ति मानकर पूजा अर्चना कर रहे हैं और चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं. सिर्फ एक ही दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा का चढ़ावा चढ़ाया जा चुका है. अधिकांश बुद्धिजीवी लोग इस मामले को अंधविश्वास मान रहे हैं. फिलहाल मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
साधु के कहने पर करवाई खुदाई
यह अनोखा मामला बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव में प्रदीप नाम का शख्स काफी दिन से बीमार चल रहा था. काफी इलाज के बाद भी प्रदीप की बीमारी ठीक नहीं हो रही थी. बीमारी ठीक होने की कामना से प्रदीप पूर्णागिरि गया था, जहां पर एक साधु ने उसे बताया कि उसके खेत में खाटू श्याम बाबा की मूर्ति दबी हुई है. खेत से मूर्ती निकलवा कर वहां एक मंदिर बनवाकर मूर्ति की स्थापना कर दे तो उसकी बीमारी ठीक हो जाएगी.
प्रदीप ने साधु की बात की सच्चाई परखने के लिए बीते मंगलवार को खेत में एक स्थान पर खुदाई करवाई. इस दौरान वहां से एक शिला निकली जिसकी आकृति इंसान के चेहरे के आकार की थी. खेत से शिला के निकलने पर देखते ही देखते आसपास के क्षेत्र में यह चर्चा फैल गई की खेत से खाटू श्याम बाबा की मूर्ति निकली है. यह खबर सुनकर शिला को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम पहुंचना शुरू हो गया. ग्रामीणों ने शिला की पूजा-अर्चना करनी शुरू कर दी. खुदाई वाले स्थान पर खाटू श्याम बाबा के मंदिर की स्थापना के लिए चढ़ावा आना भी शुरू हो गया. कुछ ही घंटों में डेढ़ लाख से ज्यादा का चढ़ावा इकट्ठा हो गया.
फिलहाल, शिला को खाटू श्याम बाबा की मूर्ति के तौर पर पूजा पाठ के लिए इलाके के लोगों का तांता लगा हुआ है. जबकि बुद्धिजीवी लोग पूरे मामले को अंधविश्वास बताकर जांच की मांग कर रहे हैं.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें