नगर निगम परिसर में लगी आग, कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
हल्द्वानी में नगर निगम के कर्मचारियों की सूझबूझ से आज बड़ा हादसा टल गया, दोपहर के समय नगर निगम गोदाम के पास लगे ट्रांसफार्मर के पास शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, लेकिन मौके पर पहुंचे कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया।
कर्मचारियों ने फायर इंस्ट्रूमेंट के जरिए आग पर काबू पा लिया, वहीं आग की सूचना पर नगर निगम के मेयर और नगर आयुक्त गोदाम के पास पहुंचे और पूरी घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए रखी, तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया, जहां फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा पानी की बौछार करके ट्रांसफार्मर के आसपास इलाके को भी पूरी तरीके से पानी से बुझा दिया, अगर आग लंबी फैल गई होती तो बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें