मानवता की मिसाल लेखपाल ने एसिडेंट में घायल को अस्पताल में कराया भर्ती

खबर शेयर करें

स्लग : लेखपाल ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : केलाखेड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्कूटी के फिसलने से 3 लोग और एक मासूम बच्चा घायल हो गए। वही मौके पर पहुंचे लेखपाल सुशील जुनेजा ने घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। बता दें कि बदायूं निवासी अनीस अपनी पत्नी शहनाज और मासूम बच्चे के साथ गदरपुर स्थित ससुराल में आया हुआ था। अनीस स्कूटी से गुरुवार को अपनी पत्नी और मासूम बच्चे और अपनी पत्नी की बहन रूबी को लेकर काशीपुर की ओर जा रहा था कि केलाखेड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर अनीस की स्कूटी का टायर पंचर हो गया। जिससे अनीश की स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई स्कूटी के गिरने से स्कूटी पर सवार तीन लोग और एक मासूम बच्चा घायल हो गये, वहीं मौके से गुजर रहे लेखपाल सुशील जुनेजा ने घायलों को अपनी कार से बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। इस दौरान लेखपाल सुशील जुनेजा ने बताया कि घायलों को देखने के बाद भी वहां लोग वीडियो बना रहे थे ऐसे में घायलों को उपचार के लिए उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
बाइक : सुशील जुनेजा …………. लेखपाल तहसील बाजपुर