संपूर्ण सृष्टि शिवमय है महात्मा सत्यबोधानंद शिव महोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

खबर शेयर करें


लालकुआं समीपवर्ती बिंदुखत्ता के श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर में शिव महोत्सव के दूसरे दिन आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा इस दौरान शिव तत्व विवेचन की महिमा पर प्रकाश डालने के अलावा शिव महिमा से सराबोर सुंदर भजन कीर्तनों का भी आयोजन किया गया तथा लाल कुआं से आए कलाकारों द्वारा खूबसूरत नृत्यों की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी गई श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर में आज महाशिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न तीर्थ स्थानों से आए हुए संत महात्माओं ने शिव तत्व विवेचन पर प्रकाश डालते हुए शिवरात्रि पर्व को सनातन संस्कृति का महान पर्व बताया संत महात्माओं ने कहा कि शिवरात्रि पर्व सृष्टि के प्रादुर्भाव से पूर्व का ही पर्व है जो शाश्वत सनातन अनादि और अनंत है इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महात्मा सत्यबोधा नंद जी ने कहा समस्त जड़ चेतन यहां तक कि ब्रह्मा विष्णु और शंकर को रचना पालन और संहार की शक्ति भी शिव द्वारा ही दी गई है इस अवसर पर लाल कुआं से आए हुए कलाकारों ठाकुर रोहित कमल और विक्रम ने खूबसूरत नृत्यों की प्रस्तुति कर खासा वाहवाही लूटी इस अवसर पर महात्मा धर्मदासानंद प्रभाकर आनंद विशेषानंद आलोकानंद मानसानंद विद्युतानंद परिचारिका बाई हेमंती बाई लीलावतीबाई स्नेहा बाई मधु लताबाई महात्मा साधना नंद ने भी शिव तत्व विवेचन पर विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश चंद्र अग्रवाल डॉक्टर चंद्रशेखर पांडे प्रदीप पांडे अजय उप्रेती भगवानदास बर्मा शंभू दत्त सियाराम केशव दत्त मुकेश भट्ट बंसीभट्ट ब्रजमोहन समेत अनेकों मौजूद थे