अपनी पूरी संपत्ति का मोहन सिंह बिष्ट ने दिया ब्यौरा, जानिए कितनी संपत्ति है मालिक
लालकुआं विधानसभा सीट इस बार वीआईपी सीट के साथ ही प्रदेश की हॉट सीटों में से एक है. यहां के कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव लड़ रहे हैं. हरीश रावत का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी मोहन बिष्ट से है. यहां से लड़ रहे दोनों प्रत्याशियों ने अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति का ब्यौरा दिया है. उसमें मोहन सिंह बिष्ट, हरीश रावत को टक्कर दे रहे हैं.
मोहन सिंह बिष्ट के पास चल संपत्ति 50 लाख 40 हजार 114 रुपए है. उनकी पत्नी चंद्रिका बिष्ट के पास 1 करोड़ 36 लाख 653 रुपए हैं. अचल संपत्ति के तौर पर भूमि, खेत, मकान, प्लॉट आदि के नाम पर उनके पास 83,27,510 रुपए हैं, जबकि पत्नी चंद्रिका बिष्ट के नाम 65 लाख रुपए हैं.
लालकुआं से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने हलफनामे में बताया है कि उन्होंने 1995 में एमए किया. 2004 में उन्होंने पीएचडी की है. अपनी संपत्ति का विवरण देते हुए उन्होंने बताया नगदी के तौर पर उनके पास 90 हजार और पत्नी के पास 1 लाख रुपए हैं.
एसबीआई बैंक लालकुआं में उनके पास 1,61,229, जबकि नैनीताल बैंक में पत्नी के पास 2,79,914, आईसीआईसीआई बैंक हल्द्वानी में उनके पास 8,46,452, अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, 3,21,729, जबकि अन्य बैंक में 2,11,617 रुपए जमा हैं. उनकी पत्नी के नाम पीएनबी बैंक हल्द्वानी में 4,30,964, आईसीआईसीआई बैंक हल्द्वानी में पत्नी के नाम 2,25,774 जमा है, जबकि बच्चों के नाम 1,72,000 की राशि जमा है.
डॉ मोहन सिंह बिष्ट के नाम पर एक निसान कार है. जिसकी कीमत 9,85,000 और इनोवा कार 2013 मॉडल कीमत 3.50 लाख, जबकि पत्नी के नाम एक ट्रक 2002 मॉडल, कीमत 5 लाख रुपए है.
जेवरात के तौर पर उनके पास 30 ग्राम की तीन सोने की अंगूठी हैं. जिनकी कीमत 1.44 लाख है. पत्नी के नाम 150 ग्राम सोना है. जिसकी कीमत 72 लाख है. इसके अलावा कई अन्य जगह पर भूमि, खेत भी उनके पास हैं. कर्ज के नाम पर किसी बैंक से उनपर कोई देनदारी नहीं है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें