यहां पानी की टंकी में गिरने से मासूम की मौत, शादी में पसरा मातम
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से अब तक की एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है यहां पर एक शादी के फंक्शन के दौरान मासूम बच्चे की पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई बता देशादी के फंक्शन में अपने परिवार के साथ आई डेढ साल की बच्ची की पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई है। जिसके बाद से ही समारोह में कोहराम मच गया। परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मजरा शीला के रहने वाले अहमद हुसैन की बेटी रियाज मीन का रुद्रपुर निवासी जरीफ अहमद के साथ शादी थी। दिनेशपुर मोड़ पर स्थित बरात घर में खुशियों के बीच उस वक्त हलचल तेज हो गई जब हुसैन की डेढ़ वर्षीय बच्ची इनायत अचानक गुम हो गई।बच्ची के लापता होने से बरात में हड़कंप मच गया।
खोजबीन में करीब दो घंटे बाद बच्ची का शव पानी के टैंक में पड़ा मिला। जिसके बाद उसे फौरन निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी मौके पर आई। दुल्हन पक्ष में भी मातम पसर गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें