डीजे वाहन से कुचलकर युवक की मौत
बेगूसराय में प्रशासनिक रोक के बावजूद बज रहा डीजे लगातार लोगों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है. रविवार (Sunday) की रात भी तेज आवाज में बज रहे डीजे से कुचलकर डांस कर रहे एक युवक की मौत हो गई. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के रजाकपुर गांव की है, मृतक की पहचान स्थानीय निवासी शिव कुमार के पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस (Police) ने सोमवार (Monday) को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
परिजन ने बताया कि देर रात गांव में एक बारात आई थी. बारात में तेज आवाज में बज रहे डीजे के धुन पर बहुत सारे युवक डांस कर रहे थे. इसी बीच डीजे वाहन चालक ने गाड़ी को बैक किया, जिसकी चपेट में धीरज आ गया. धीरज को गाड़ी के ठोकर से गिरता देख लोगों ने हल्ला भी किया, लेकिन तेज आवाज में वह शोर दब गई तथा वाहन के नीचे कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है. इधर एक ओर शादी का माहौल मातम में बदल गया तो दूसरों परिजनों के करुण क्रंदन से गांव में कोहराम मच गया है.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें