पैरोल से लौटे व्यक्ति की हुई मौत

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर के ग्राम महेशपुरा में पैरोल पर लौटे एक व्यक्ति की बीमारी के चलते मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बाजपुर के ग्राम महेशपुरा निवासी कमल सिंह 26 मार्च 2016 को अपने ससुरालियों द्वारा उस पर लगाए गए मुकदमे में जेल गया था। जहां कुछ समय बीतने के बाद कमल की तबीयत खराब हो गई। जिसके उपरांत कमल का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज शुरू किया गया लेकिन आराम ना मिलने पर कमल सिंह का उपचार देहरादून के हिमालय हॉस्पिटल से चल रहा था। वही 21 सितंबर 2021 को पैरोल से लौटने के बाद बीमारी के चलते गुरुवार को ग्राम महेशपुरा में कमल सिंह की मौत हो गई। कमल सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। जहां तहसीलदार राजेंद्र सनवाल की देखरेख में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही तहसीलदार राजेंद्र सनवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।