बिन्दुखत्ता की बेटी बनी सीआरपीएफ की शान
हल्द्वानी: बिन्दुखत्ता के पटेलनगर की निवासी बेटी 44 हफ्तों के कठिन परिश्रम और कठोर प्रशिक्षण के बाद आज सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ का हिस्सा बन गयी।कठोर संघर्ष के बल पर गांव से निकलकर मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के 271 में पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनी रेनू दानू अब गांव की लड़कियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। 19 जुलाई 2021 से 19 जून 2022 तक 1 साल कठोर ट्रेनिंग लेकर आज रेनू दानू 1313 जवानों के साथ सीआरपीएफ का हिस्सा बन गयी। मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के कैंप में 918 बेटे और 395 बेटियों ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया।
बिंदुखत्ता के पटेल नगर की रहने वाली रेनू दानू के पिता प्रताप सिंह केएमओयू की बस के चालक हैं। जबकि माता दीपा देवी ग्रहणी है। मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाली रेनू दानू के बड़े भाई दानू एयरफोर्स में देश सेवा कर रहे है,बिन्दुखत्ता की बेटी रेनू दानू की उपलब्धि पर परिजनों को गर्व की अनुभूति हो रही है। वही बेटी के इस उपलब्धि पर आसपास और गांव के लोगों बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें