कांग्रेस आलाकमान ने हल्द्वानी विधायक को दी ये अहम जिम्मेदारी
राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे 2022 हिमाचल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर कांग्रेस के द्वारा कमर कस ली गई है
इसी के तहत राष्ट्रीय कांग्रेस नेतृत्व ने उत्तराखंड हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस के युवा विधायक सुमित हृदयेश को पार्टी आलाकमान ने आगामी हिमांचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अहम जिम्मेदारी सौंपी है।कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश को हिमांचल प्रदेश की जयसिंहपुर विधानसभा जिला कांगड़ा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।ऐसे में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत प्रियंका गांधी और हिमाचल प्रदेश चुनाव के विशेष प्रभारी के साथ साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला का आभार जताया है।
हिमाचल विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी मिलने के बाद सुमित हिरदेश ने कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मिली जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विफलताओं एवं जन सरोकार से जुड़े सभी मुद्दों को और कांग्रेस के साथियों के साथ लेकर जनता के बीच जाने का काम करेंगे और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी।गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल कर हैट्रिक के साथ सरकार बनाने की पूरी प्रयास करने में जुटी हुई है तो वहीं कांग्रेस बीजेपी के इस मिथक को तोड़ने के लिए सभी तरह से प्रयास करने शुरू कर दिए हैं कांग्रेस स्टार प्रचारकों के माध्यम से हिमाचल की सत्ता को हासिल करना चाह रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें