यहां अंगूठे का क्लोन तैयार करके बैंक से रुपए निकालने वाला गिरोह का हुआ पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur)जिले में अंगूठे की क्लोनिंग कर खाताधारकों के बैंक खाते से पैसा निकालने वाले दो जालसाजों को पुलिस ने धर दबोचा है.दरअसल, आरोपी सीएससी सेंटर के जरिए लेनदेन करने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे. पकड़े गए आरोपियों ने एक महीने के अंदर 18 लोगों के खाते से 50 ट्रांजेक्शन करके करीब 6 लाख रुपए गायब कर दिए थे. आरोपियों के पास से भारी संख्या में बैंक पास बुक, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, लैपटॉप, प्रिंटर, नोट गिनने वाली मशीन, नकदी समेत भारी मात्रा में क्लोनिग करके तैयार किये गए अंगूठे और स्कैनर आदि बरामद हुआ है.
दरअसल, जौनपुर जिले में ग्राहकों के बैंक खाते से पैसे गायब होने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद स्वाट, सर्विलांस और साइबर सेल की टीमें लगातार लगी हुई थीं. इसी बीच गुरुवार को मुखबिरों की सूचना के आधार पर चंदवक थाना क्षेत्र के देवलासपुर मंदिर के पास से स्वाट, सर्विलांस, साइबर सेल और स्थानीय थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी इरफान और आशीष के पास से पुलिस ने एक नोट गिनने वाली मशीन, एक प्रिन्टर, एक लेमिनेशन मशीन,एक लैपटॉप, दो माइक्रो एटीएम, एक फिंगर स्कैनर, 96 यूनियन बैंक के पास बुक, 12 ई-श्रम कार्ड, 2 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, सात एटीएम कार्ड, 6 अंगूठे के क्लोन और करीब चार हज़ार नकदी बरामद हुआ. पकड़े गए दोनों आरोपी सीएससी सेंटर चलते थे.
पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वहीं, जौनपुर के SSP अजय साहनीं ने बताया कि दोनों आरोपी कामन सर्विस सेंटर चलाते थे. पैसा निकालने गए गरीब लोगों का आरोपियों द्वारा आधार नम्बर लेंने के साथ ही अंगूठे की छाप निकाल लिया जाता था. इसके अलावा फ़ोटो कॉपी कराने वाले लोगों के डॉक्युमेंट्स भी सेव कर लिए जाते थे. आरोपियों द्वारा ग्राहकों के अंगूठे की क्लोनिंग करने के लिए पहले अंगूठे की छाप को बटर पेपर पर जेरॉक्स किया जाता था. फिर लेंस के माध्यम से अंगूठे के जेरॉक्स को रबर पैड पर उतार कर अंगूठे की क्लोनिग की जाती थी. इसके बाद आरोपियों द्वारा फ़र्जी आईडी के जरिये ग्राहकों के बैंक खाते से पैसे गायब कर दिए जाते थे. उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में आरोपियों ने 18 लोगों को निशाना बनाया. पकड़े गए आरोपी 50 ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 6 लाख रुपये ग्राहको के खाते से गायब करने में सफल भी रहे. हालांकि इसके बाद जौनपुर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. आरोपियों के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है.
जौनपुर पुलिस टीम को SSP ने गुडवर्क के लिए दिया 20 हजार का इनाम
इस मामले में पुलिस टीम को इस गुड वर्क के लिए जौनपुर के SSP अजय साहनीं ने 20 हज़ार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है. इसके साथ ही SSP ने लोगों से अपील की है कि किसी भी जगह अपना आधार कार्ड या अन्य डाक्यूमेंट्स की छायाप्रति देने से पहले उसके ऊपर यह जरूर अंकित कर दें कि आपके द्वारा उसे किस उद्देश्य के लिए दिया जा रहा है. हालांकि, जौनपुर पुलिस जिले में इस तरह की जालसाजी करके बैंक खाते से पैसे उड़ाने वालों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से लग गई है.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें