क्रिश्चियन था दूल्हा और मुस्लिम थी दुल्हन, फिर यूं हुआ ????
बरेली: उत्तर प्रदेश का बरेली (Bareilly) शहर एक अनूठी शादी का गवाह बना है. इस आयोजन की खास बात ये रही कि यहां दूल्हा क्रिश्चियन था तो दुल्हन मुस्लिम. शादी से पहले जोड़े ने सनातन धर्म अपनाने का फैसला लिया. बुधवार को दोनों अगस्त मुनि आश्रम में सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गए. दूल्हे सुमित ने मांग में सिंदूर भरा तो महंत ने कन्यादान किया. इस तरह नूर खुद को निशा बताते हुए पति के साथ विदा हो गई.
‘चर्चा में है विवाह’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर सुमित और वधू नूर का विवाह सनातन हिंदू परंपरा के तहत हुआ. इस विवाह में गोद भराई और कन्यादान की रस्म हुई. वहां मौजूद लोगों ने इस जोड़े को आशीर्वाद दिया. सात जन्मों के बंधन में बंधने के बाद सुमित और नूर ने सभी का आभार जताया है. निशा ने कहा, ‘मैं बालिग हूं. अपना भला-बुरा अच्छी तरह से सोचती समझती हूं. हिंदू धर्म में आस्था रखती हूं. इसी के चलते मर्जी से हिंदू धर्म अपनाकर सुमित के साथ शादी की है.’
‘तीन साल से जानते थे एक दूसरे को’
नूर से निशा बनीं दुल्हन एमए (फाइनल) की छात्रा हैं. वहीं सुमित की हाल में ही नौकरी लगी है. दोनों तीन साल से एक दूसरे को जानते थे. 12वीं के बाद पढ़ाई के इन्हें प्यार हो गया. नजदीकियों में परिजन रोड़ा बने तो दोनों हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए. फिर बरेली के किला स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में दोनों ने खुद के बालिग होने का सबूत दिखाया. तो उनके विवाह की तैयारियां शुरू हुईं. आश्रम के महंत केके शंखधार ने विवाह की रस्म पूरी कराई. पिता के रूप में उन्होंने लड़की का कन्यादान भी किया.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें