चीनिमिल कर्मचारियों ने किया नेता प्रतिपक्ष व नगरपालिकाध्यक्ष का आभात व्यक्त

खबर शेयर करें

लोकेशन,बाजपुर रिपोर्टर,विशेष शर्मा स्लग , चीनिमिल कर्मचारियों ने किया नेता प्रतिपक्ष व नगरपालिकाध्यक्ष का आभात व्यक्त ।मिठाई बांटकर मनाई खुशी । एंकर, विगत दिनों उत्तराखंड सरकार द्वारा बाजपुर चीनी मिल की सह ईकाई अश्वनी का संचालन पीपी मोड पर देने हेतु निकाली गई निविदायें रदद्द कराने हेतु मजदूरों किसानों,जनप्रतिनिधियों का Sake प्रतिनिधि मंडल नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में उरराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला था,और बाजपुर आसवनी को पीपी मोड़ पर न देने के लिए वार्ता की व उससे संबंधित पत्र सौंपा था,इस पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर संबंधित विभाग के प्रबंधनिदेशक द्वारा निविदा प्रक्रिया रदद्द करा दी । गौरतलब है कि विगत दिनो जनसहयोग से नेता प्रतिपक्ष द्वारा इस विषयको लेकर 12 जून 2023 को धरना व 27 जून को एक विशाल रैली का आयोजन कर ज्ञापनSdm बाजपुर के माध्यम से मुख्य मंत्री को प्रेषित किया था ।इसी क्रम में विगत दिवस मुख्यमंत्री से वार्ता की थी फलस्वरूप आसवनी का संचालन पी पी मोड़पर न देने का आश्वाशन मिला ।व प्रकिया रदद् कराई । सभी उपस्थित श्रमिको व जनप्रतिनिधों ने नगर पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का धन्यवाद किया वाइट ,गुरजीत सिंह नगर पालिकाध्यक्ष बाजपुर