यहां सामने आई चेकिंग में लापरवाही
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर में विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग के निर्देश पर बाजपुर की सीमा से सटे क्षेत्रों में एसएसटी की टीमें तैनात की गई है। लेकिन टीमों में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैदी से कार्य करते दिखाई नहीं दे रहे हैं यही कारण है कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले वाहनों की कोई चैटिंग नहीं की जा रही है। जिससे चुनाव आयोग द्वारा लागू किए गए नियमों का सरेआम उल्लंघन होता दिखाई दे रहा है। बता दें कि बाजपुर के दोराहा बॉर्डर पर दूसरे प्रदेशों से आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए आचार संहिता लगने के बाद एसएसटी की टीम तैनात की गई है। लेकिन एसएसटी की टीम में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी चुनाव आयोग के नियमों का जरा भी पालन नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि जहां आचार संहिता के चलते दूसरे प्रदेशों से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते वाहनों की चेकिंग होती नजर नहीं आ रही है। वही मीडिया का कैमरा दिखाई देते ही एसएसटी की टीम में मौजूद सभी कर्मचारी चैकिंग शुरू कर देते है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि अधिकारी चुनाव आयोग द्वारा लागू किए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। वही जब इस मामले में एसडीएम राकेश चंद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि एसएसटी टीम में लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें पहले नोटिस जारी किया जाएगा।
बाइट : राकेश चंद्र तिवारी ………….… एसडीम बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें