बुलडोजर पर चढ़कर बरात लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, बुलडोजर बाबा के लगे जयकारे

खबर शेयर करें

बुलडोजर बाबा के नाम पर इन दिनों अपराधी खौफ खा रहे हैं, उत्तर प्रदेश में हर किसी के नाम पर बुलडोजर बाबा का नाम जुबान पर है, ऐसे में उत्तर प्रदेश में बुलडोजर पर सवार होकर एक दूल्हा दुल्हन को लेने उसके घर पहुंचा जो चर्चा का विषय बना हुआ है उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में शनिवार को हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है यहां के रिशिया इलाके में हुई एक शादी में दूल्हा जेसीबी यानी बुलडोजर पर चढ़कर ससुराल पहुंचा. दूल्हे ने जेसीबी को बाकायदा फूलों से सजा रखा था. जेसीबी के अगले वाले हिस्से पर बैठने के लिए लकड़ी का तखत भी लगाया था. दूल्हे को जेसीबी पर सवार देखकर स्थानीय लोग ‘बुलडोजर बाबा की जय’ के नारे लगाने लगे।

शनिवार को बहराइच जिले के रिसिया ब्लाक अंतर्गत लक्ष्मणपुर शंकरपुर निवासी सलीम की बेटी रुबीना का निकाह श्रावस्ती के बादशाह के साथ शनिवार को हुआ ,श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के आलागांव निवासी जिब्राइल के पुत्र साहिल बादशाह की बरात में दूल्हा साहिल ने जेसीबी मशीन पर अपनी बारात निकाली। इसके लिए उन्होंने जेसीबी मशीन को बकायदा सजाया भी। इतना ही नहीं जेसीबी के फ्रंट में दूल्हा दुल्हन के लिए दो कुर्सियां भी लगाई गई। दूल्हा साहिल बादशाह इसी जेसीबी में सवार होकर बारात के साथ अपने ससुराल दुल्हन लेने के लिए निकल पडा, खास बात यह थी कि बरात में 6 बुलडोजर दूल्हा के बरात में गए थे जिसमें बराती सवार थे।

अब शादी और बारात का माहौल हो और डीजे डांस न हो ऐसा मुमकिन नही है बुलडोज़र पर ही दूल्हे के आगे बंधे तख्त पर बार बालाओं के ठुमके भी लग रहे थे जिसे देखने के लिए जगह जगह भीड़ उमड़ रही थी।


यूपी में पिछले कुछ दिनों से जिस चीज का सबसे ज्यादा क्रेज बढ़ा है वो है बुलडोजर। बुलडोजर को लेकर लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। दरअसल सरकार अपराधियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रही है। यही वजह है कि लोगों में बुलडोजर को लेकर क्रेज बढ़ रहा है। बुलडोजर का जलवा ऐसा है कि लोग शादी विवाह में भी कार छोड़कर अब बुलडोजर लेकर जा रहे हैं। पिछले दिनों बहराइच में एक दूल्हा कार की जगह बुलडोजर लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा तो इलाके में लोगों की भीड़ लग गई