हल्द्वानी के मल्ली बमोरी लालडांट रोड पर खेत में मिली युवक की लाश

खबर शेयर करें

हल्द्वानी।यहां मल्ली बमोरी लालडांट रोड पर खेत में मिली युवक की लाश। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज करीब 11 बजे के आसपास पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि मल्ली बमोरी लालडांट रोड पर खेत में युवक की लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक का नाम कुणाल बिष्ट पुत्र नवल बिष्ट उम्र 36 वर्ष निवासी मल्ली बमोरी नजदीक सावित्री स्कूल बताया गया है। मृतक के सर एवं गर्दन पर किसी नुकीली वस्तु से प्रहार करने के साथ ही घसीटने का प्रयास भी किया गया जिससे मृतक का हाथ भी फ्रेक्चर हुआ।

घटना स्थल पर बियर, सोडा की बोतल के साथ ही दो खाली गिलास भी मिले है। जिससे प्रतीत होता है कि घटना दारू पीने के दौरान हुई है।एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा हर पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


इस दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र धौनी, थानाध्यक्ष मुखानी, एलआईयू एवं फॉरेंसिक टीम के लोग मौजूद रहे।