बाजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता कार के शीशे तोड़कर बैटरी और टायर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

स्लग : बैटरी और टायर चोर गिरफ्तार
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न स्थानों से कार के शीशे तोड़कर बैटरी और कार के टायर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है, वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से बाजपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी। जहां आए दिन अज्ञात चोरों द्वारा कार के शीशे तोड़कर बैटरी और टायर चोरी करने की घटनाएं सामने आ रही थी। लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने और चोरियों का खुलासा करने के लिए उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 4 टीमों का गठन किया था। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लेवड़ा पुल से गांव के रास्ते होते हुए कार से चोरी का सामान बेचने के लिए दो लोग बाजपुर आ रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए ग्राम मुंडिया मनी के समीप एक कार को रोक लिया। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार से 3 बैटरी, 2 टायर ओर एक जैक बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह और अर्शदीप सिंह बताया है वही पुलिस द्वारा दोनों से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने कार के शीशे तोड़कर बैटरी चोरी करने और टायर चोरी करने की घटना को कबूल लिया वहीं पुलिस को पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही से चोरी की घटना से पहले राखी करने में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई पुलिस ने कार और मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया जाएगा। संपादक ब्यूरो विनोद कुमार अग्रवाल
बाइट : वंदना वर्मा ………….. सीओ बाजपुर