बड़ी खबर-यहां एसएसपी ने निरीक्षको को किया इधर से उधर,यादव अल्मोड़ा और हुसैन रानीखेत के कोतवाल बने

खबर शेयर करें

नवांगतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने जिले में तीन निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है। उनके द्वारा किए गए निरीक्षकों के स्थानांतरण के तहत अब राजेश कुमार यादव अल्मोड़ा के कोतवाल होंगे, जबकि नासिर हुसैन रानीखेत के कोतवाल के रूप में तैनात किए हैं।


एसएसपी द्वारा किए गए स्थानांतरण के तहत अल्मोड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार को डीसीआरबी/सम्मन सैल/सूचना सैल का प्रभारी बनाया गया है जबकि कोतवाली रानीखेत में तैनात प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव को कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनाती दी है। इनके अलावा डीसीआरबी/सम्मन सैल/सूचना सैल से प्रभारी नासिर हुसैन कोतवाली रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं।