बड़ी खबर-सरकार ने की बड़ी कार्रवाई,संतोष बडोनी को किया निलंबित
पेपर लीक मामले में उत्तराखंड सरकार के ऊपर लगातार दबाव बन रहा था। ऐसे में सरकार ने पहली बार सबसे बड़ी कार्रवाई की।सचिव संतोष बडोनी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। संतोष बडोनी शुरुआती दौर से इस पद पर बने हुए थे। संतोष बडोनी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर सरकार पर सवाल उठ रहे थे।
ऐसे में शासन ने देर रात आदेश जारी करते हुए संतोष बडोनी के सस्पेंड को कंफर्म किया है।सरकार ने बडोनी को आयोग में सचिव पद पर रहते हुए दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने का दोषी करार देते हुए निलंबित किया है।
शासनादेश में कहा गया कि बडोनी अपने पदीय दायित्व का पर्यवेक्षण उचित तरीके से नहीं कर सके। उनके कार्यकाल में आयोग की परीक्षाओं में विभिन्न प्रकार की गड़बड़ी प्रकाश में आईं हैं। आपको बता दें कि UKSSSC paper leak में अब तक 31 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें