आज कौन सी राशि वालों को मिलेगा सम्मान, जानें शनिवार का राशिफल
मेषः आज अत्यंत व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। पिछले बकाया काम पूरे नहीं हो रहे उसकी चिंता रहेगी। किसी विशेष काम को लेकर अधिक चिंता रहेगी कि उसे आगे बढाएं या नहीं। कानूनी विवाद में शान्ति रखें, अभी समय ठीक नहीं है। घर में किसी बात को लेकर गलतफहमियां रहेगी
वृषभः आज किसी बात को लेकर वाद-विवाद की सी स्थिति रहेगी। आप दिनभर व्यस्त रहेंगे और जहां काम करते हैं अपनी बात मनवाने की चेष्टा करेंगे। व्यवसाय करते हैं तो लाभ में रहेंगे क्योंकि आपकी जिद में लाभ छिपा है। कानूनी विवाद में शांति बरतें। आज खर्चा बहुत होगा और अकारण ही खर्चे से थोड़ी बहुत चिंता हो सकती है
मिथुनः किसी बहुत बड़े अनिश्चय से निकलकर कोई निर्णय ले पाएंगे और आगे बढेंगी। संतान को लेकर मन में भारी चिंता रहेगी। उनकी समस्याएं विशेष नहीं है और अपने आप हल होती चली जाएंगी। घर में भी वातावरण थोड़ा कलह का सा रहेगा और आप अपेक्षित सा महसूस करेंगे परंतु कामकाज के लिहाज से दिन अच्छा है
कर्कः आज बाहर की यात्रा के विचार टाल दें क्योंकि या तो यात्रा में विघ्न आएगा या वाहन संबंधी असुविधा रहेगी। संतान को लेकर बन रही योजनाओं में सफलता की संभावना है आप उसको आगे बढ़ा सकते है। आर्थिक लाभ के अवसर बन रहे हैं परंतु उसके ज्यादा सम्मान में वृद्धि होगी।
सिंहः आज का दिन बहुत शुभ है। सोचे हुए काम बनेंगे। आर्थिक साधन बढ़ने की परिस्थितियां बन रही है। आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। किसी कार्य विशेष को लेकर आपकी बहुत प्रशंसा होगी। यदि नौकरी करते हैं तो सावधानी बरतें, बाॅस से खटपट हो सकती है। कामकाज को लेकर थोड़ा मन में असंतोष हो सकता है।
कन्याः आज का दिन मेल-जोल और मनोरंजन का है। समूह में किसी दावत का आनंद उठाएंगे। व्यवसाय के मामले में कोई अच्छा फैसला लेने का समय आ गया है। इस समय आप अनुभव के साथ-साथ प्रतिभा का भी प्रयोग करेंगे और काम को आगे बढ़ाएंगे। आर्थिक साधन भी जुट जाएगे यद्यपि आज आर्थिक दबाव बहुत ज्यादा है परंतु फिर भी खर्चा का इतंजाम हो जाएगा। रोज-मर्रा के मामलों में दिक्कत नहीं आएंगी
तुलाः आज कामकाज की बहुत अधिक थकान है परंतु आय के साधन बने रहेंगे और आप विश्राम नहीं कर पाएंगे। किसी एक बड़े निर्णय को लेने में मन में हिचक बनी रहेगी परंतु शाम होते-होते खुद ही अपना फैसला कर लेंगे। घर-परिवार के काफी समय व्यतीत होगा। किसी दावत व मनांेरजन में भाग लेंगे। माता-पिता के लिए दिन शुभ है।
वृश्चिकः ग्रह स्थिति अच्छी बनी हुई हैं और काम का दबाव बहुत अधिक है। खर्चा भी बहुत अधिक है। आज औसत से काफी अधिक खर्चा होगा और आकस्मिक खर्चें भी सिर पर आ जाएंगे। खानपान की अनियमितता न होने दें वरना पाचन तंत्र का विकार परेशान करेगा।
धनुः मन में किसी बात को लेकर बहुत बेचैनी रहेगी। आज आर्थिक दृष्टि से तो ठीक दिन हैं परंतु कार्य-व्यवसाय में जो चल रहा है उसको लेकर मन में असंतुष्ट रहेंगे। यद्यपि आपका प्रभाव बढ़ेगा और कार्य-दक्षता के बल पर आपकी पूछ बढ़ेगी परंतु फिर भी घर के अंदर परिस्थितियां अच्छी नहीं रहेगीं जीवनसाथी के लिए यह कठिन दिन है जब मन में कुंठा पनपती रहेगी।
मकरः आज का दिन बहुत शानदार है क्योंकि मान-प्रतिष्ठा बहुत अधिक बढ़ने वाली है। कई नए लोगों से मिलना होगा तथा व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। नए संपर्क आर्थिक लाभ का रास्ता खोलेंगे। यदि नौकरी करते हैं तो आज का दिन बहुत ही शानदार जाएगा जब आपके किए हुए का उचित परिणाम मिलेगा।
कुंभः आजीविका के क्षेत्रों में आज का दिन अच्छा है यद्यपि कुछ बाधाएं चलती रहेगी। आज जितना अधिक श्रम कर रहे हैं उसका उतना लाभ नहीं मिल रहा है। कामकाज की गति और दिशा तो ठीक है परंतु आपको इस बारे में संशोधन के लिए तैयार रहना है।
मीनः आज यात्रा का विचार टाल दें क्योंकि उसके शुभ परिणाम नहीं आएंगे परंतु कार्यस्थल पर आज आपकी सृजन क्षमता उच्चकोटि की रहेगी और उसका लाभ नौकरी या व्यवसाय में उठा पाएंगे। आज भाग्यबल से कोई विशेष काम बनने वाला है। उसमें ना केवल आर्थिक लाभ की संभावना है बल्कि प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें