उत्तराखंड अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन ने की यहां छापेमारी

खबर शेयर करें

स्लग रामनगर में अवैध खनन रोकने को लेकर प्रशासन ने की छापामार कार्रवाई
शहर रामनगर
रिपोर्टर स्पर्श अग्रवाल
एंकर रामनगर व आस-पास के इलाकों में हो रहे लगातार अवैध खनन की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है प्रशासन द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया मामले में मंगलवार को खान विभाग के उपनिदेशक राज्यपाल लेघा व एसडीएम गौरव चटवाल की मौजूदगी में टीम द्वारा स्टोन क्रेशर पर छापामार कार्रवाई की गई उपनिदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि टीम द्वारा स्टोन क्रेशरो एवं उप खनिज के अवैध भंडारण के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान यदि कोई भी अनियमितता पाई गई तो जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। ब्यूरो विनोद कुमार अग्रवाल
वाइट राजपाल लेघा उपनिदेशक खान विभाग