कड़ाके की ठंडी ने किया लकड़ी और कोयले के दामों में इजाफा

खबर शेयर करें

बरेली।जिस प्रकार से कड़ाके की ठंड पढ़ रही है इसकी वजह से धीरे-धीरे लोग भी अब कोयला और लकड़ी लेने के लिए बाजार देना शुरू कर दिया है लेकिन जिस प्रकार से कड़ाके की ठंड पड़ती जा रही है इसकी वजह से अब लकड़ी और कोयले की दामों में भी बढ़ोतरी होती जा रही है और इस कदर बाजार का हाल हो चुका है कीलकड़ी और कोयले के साथ एक बार फिर आसमान छू रहे हैं

बात करें लकड़ी के कोयले की तो वह इस समय ₹35 किलो बिक रहा है और लकड़ी में भी दाम ₹3 से ₹4 बढ़ चुके हैं कोयला विक्रेताओं ने बताया है कि कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से कोयले के दाम में उछाल आया है जो कोयला पहले ₹30 किलो बिक रहा था वही अब ₹35 किलो बिक रहा है वही बात करे लकड़ी की तो लकड़ी में भी तीन से चार रुपए का इजाफा हुआ है