पत्नी से परेशान शख्स ने भाई भतीजे बेटे के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम पढ़े पूरी खबर
चंडीगढ़। पंजाब के फिरोजपुर घल्लखुर्द से गुजरती दो जौड़ी नहरों में मंगलवार की सुबह जसमिंदर सिंह ने बेटे-भतीजे और भाई समेत कार को नहर में गिराकर जान दे दी। डूबने से चारों की मौत हो गई। कार के नहर में गिरते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौक पर जुट गये।। नहर में पानी का बहाव अधिक होने के कारण कार व कार सवार लोगों के बॉडी को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मश्क्कत करनी पडी।
फिरोजपुर के बुधवारा वाला मुहल्ला निवासी जसमिंदर सिंह ने अपने विकलांग भाई हरप्रीत सिंह (40 वर्षीय), 11 वर्षीय बेटी गुरलीन कौर व भतीजे अगम सिंह (11) के साथ तलवंडी साइड से आर्टिगा कार में सवार होकर हिमाचल से फिरोजपुर आ रहा था। जब वह घल्लखुर्द जौड़ीयां नहरों के पास पहुंचा तो उसने अपनी कार अचानक नहर में गिरा दी। इससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस स्टेशन घल्लखुर्द पुलिस को दी। लोकल लोगों के अनुसार जसमिंदर सिंह व उसके परिवार का कोई विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।
जान देने से पहले वीडियो में वाइफ पर लगाये गंभीर आरोप
जसमिंदर ने फैमिली सहित नहर में कार समेत डूबने से पहले इंटरनेट मीडिया पर लाइव होकर वीडियो वायरल की थी। वीडियो में उसने एक फाइनेंसर व अपनी वाइफ और सास पर परेशान करने के आरोप लगाये थे। कहा जा रहा है कि जसमिंदर सिंह बच्चों व भाई के साथ किसी की तलाश को लेकर हिमाचल में गया हुआ था और वहां से लौटते वक्त उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें