तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की टाण्डा रेंज में, धीमरी प्लॉट संख्या 8 में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया
तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की टाण्डा रेंज में, धीमरी प्लॉट संख्या 8 में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान पति श्री अजय राजपूत, ग्राम सभा धीमरी ब्लॉक द्वारा पौधारोपण किया गया। वन क्षेत्राधिकारी टाण्डा श्री रूप नारायण गौतम ने कहा कि वर्तमान में हो रही ग्लोबल वार्मिंग पर नियंत्रण हेतु वृक्षारोपण के द्वारा पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं। जितनी अधिक हरी भरी धरती होगी, उतना ही शुद्ध वातावरण हमें मिलेगा। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण श्री मुख्तयार चन्द, श्री देशराज, श्री रामकरण, बब्बी, मुकेश के अतिरिक्त डिप्टी रेंजर श्री दीवान सिंह रौतेला, वन दरोगा श्री सुरेन्द्र सिंह, शोभा शंकर पाण्डे, कान्ता राम, वन आरक्षी श्री नीरज सिंह,किशन सवाल सुश्री निगिता,काजल, रुस्तम सिंह आदि उपस्थित रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अमरूद, जामुन, बहेड़ा, अमलतास, आंवला आदि के कुल 50 पौधों का रोपण किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें