बाजपुर राम भवन धर्मशाला में तहसील दिवस का आयोजन किया गया
स्लग : तहसील दिवस
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर की राम भवन धर्मशाला में तहसील दिवस आयोजित किया गया। जिसमें सीडीओ विशाल मिश्रा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। जिसके उपरांत सीडीओ ने तहसील दिवस पर आई शिकायतों का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बता दें कि बाजपुर की राम भवन धर्मशाला में विशाल तहसील दिवस आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए, वहीं तहसील दिवस पर पहुंचे सीडीओ विशाल मिश्रा ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ विशाल मिश्रा ने जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल जनता की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस पर वन विभाग, रेशम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एडीएम ललित नारायण मिश्र ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान एक ही जगह किया जा सके इसके लिए तहसील दिवस आयोजित किया जा रहा है।
बाइट : ललित नारायण मिश्र …………… एडीएम, उधम सिंह नगर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें