वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीजीपी उत्तराखंड ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने के दिए आदेश
उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों को परेशान कर रहे एक सिपाही को जांच के बाद एसपी उत्तरकाशी ने सस्पेंड कर दिया है। इस सिपाही का वीडियो यमुनोत्री यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों ने सोशल मीडिया में अपलोड किया था। मामला डीजीपी अशोक कुमार तक पहुंचने पर एसपी को जांच के आदेश दिएथे, जांच में एक सिपाही की संलिप्तता सामने आने पर सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में डीजीपी ने पूरे उत्तराखंड के पुलिस प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी कर कहा कि यदि कोई वेबजह चारधाम यात्रियों, पर्यटकों को परेशान करते हुए पाया गया या कोई शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के बड़कोट में पुलिसकर्मी द्वारा यात्रियों को परेशान किये जाने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो का डीजीपी अशोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए उपरोक्त प्रकरण की जांच कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी को निर्देशित किया था। जाँच में सिपाही अंकुर चौधरी थाना बड़कोट का होना पाया गया है, जिसको तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। चाराधाम यात्रा के दौरान पुलिस “अतिथि देवो भवः” की थीम पर कार्य कर रही है। यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी। पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें