युवक को गोली मारने से हड़कंप, मौके पर भारी फोर्स
रुड़की के हाथियाथल गांव में मामूली कहासुनी को लेकर एक युवक ने ही गांव के दूसरे युवक को गोली मार दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। गोली लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर ऋषिकेश ऐम्स रेफर किया गया है। फिलहाल मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी पल पल पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि आरोपी गांव से फरार बताया जा रहा है। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए मंगलौर कोतवाली पुलिस ने गांव में डेरा डाल लिया है।
गौरतलब है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हथियाथल गांव में प्रदीप कुमार की टेलर की दुकान है, परिजनों का आरोप है कि प्रदीप कुमार अपनी दुकान से शाम के समय दुकान से घर लौट रहा था तभी कुछ दूरी पर पहुंचने पर गांव के ऋषभ पुत्र छोटे के बीच किसी बात को लेकर मामूली रूप से कहासुनी हो गई । जिसके चलते ऋषभ ने प्रदीप को गोली मार दी प्रदीप के पेट मे गोली लगी है। जिसकी हालत को गम्भीर देखते हुए सिविल होस्पिटल के डॉक्टरों ने घायल प्रदीप को हायर सैन्टर ऐम्स रैफर किया है। फिलहाल प्रदीप की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव में डेरा डाल लिया है। पुलिस अधिकारी पल पल पर नज़र बनाये हुए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें