श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, दिनेश शर्मा का कटा पत्ता, जानें कौन से 52 मंत्री लेंगे शपथ

खबर शेयर करें

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. कयास से परे उन लोगों का नाम लिस्ट में नहीं है जिनके मंत्री बनने की संभावना प्रबल थी. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कई ऐसे मंत्री थे जिनका पत्ता काट गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, वाराणसी दक्षिण से विधायक और मंत्री नीलकंठ तिवारी समेत कई दिग्गज नए मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो रहे हैं,
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दो उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे, लेकिन इस बार एक चेहरा नहीं होगा, वो है डॉ. दिनेश शर्मा. इस बार उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा सुरेश राणा, रमापति शास्त्री, मोती सिंह, उपेंद्र तिवारी और जय प्रताप सिंह, राम नरेश अग्निहोत्री, अशोक कटियार और जय प्रताप जैकी समेत कई मंत्रियों का पत्ता कट गया है.
आपके शहर से (लखनऊ)
Yogi Cabinet 2.0 : रेलवे ट्रैक जाम करने वाले उग्र आंदोलन से उठे नेता संजय निषाद, अब योगी के कैबिनेट मंत्री Yogi Adityanath Updates: योगी ली सीएम पद क मौर्य और बृजेश सीएम
अब तक जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 52 मंत्री शपथ लेंगे. इस बार पांच महिला विधायक मंत्री होंगी. 16 विधायक कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इसके अलावा 20 विधायक राज्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. अजीत पाल, मयकेश्वर सिंह, रामकेश निषाद, संजय गंगवार, जसनत सैनी, केपी मलिक, सुरेश शाही, राकेश राठौर गुरु, सतीश शर्मा, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, बेबी रानी मौर्य, शर्मपाल, नंद गोपाल नंदी, अनिल राजभर, जयवीर सिंह, जितिन प्रसाद, अरविंद कुमार शर्मा, नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, गुलाब देवी, रविंद्र जायसवाल, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, दयाशंकर सिंह, राकेश राठौर गुरु, अनूप प्रधान और प्रतिभा शुक्ल.