सितारगंज इंटर कॉलेज सितारगंज में खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ

खबर शेयर करें

राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज में खेल महाकुंभ का शुभारंभ

रिपोर्टर नवीन भट्ट सितारगंज
सितारगंज। राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज में न्याय पंचायत स्तरीय खेल 2022 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी मोर्चा भाजपा एवं नगर पालिका सभासद रवि रस्तोगी, प्रधानाचार्य रामबाबू शुक्ला,आयोजक प्रधानाचार्य रविंद्र पाठक ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज में न्याय पंचायत स्तरीय महा खेल कुंभ का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभासद रवि रस्तोगी ने कहा कि लगातार हमारी भाजपा सरकार युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर रही है। क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा गोल्फ के खिलाड़ी रहकर हमारे देश का नाम रोशन किया है। खेल से युवाओं का विकास होता है, सभासद रवि रस्तोगी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कहा कि ये न केवल खेलों का महाकुंभ है बल्कि ये युवा शक्ति का भी महाकुंभ है। मैं आप सभी युवाओं को खेल महाकुंभ के लिए शुभकामनाएं देता हूं। सभासद रवि रस्तोगी ने सभी खिलाड़ियो का परिचय प्राप्त कर खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने का आव्हान किया। खेल महाकुंभ में अंडर 14 अंडर 17 उम्र के बालक बालिका भाग लेंगे। खेल प्रभारी रेहान सिद्धकी द्वारा खिलाड़ियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम की व्यवस्था वरिष्ठ प्रवक्ता बीपी बर्मा एवं रविंद्र नाथ द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन डाॅ धर्मेंद्र चौबे ने किया। इस मौके पर शरद चंद पंत, सुरेश श्रीवास्तव, विमला पोखरियाल, बंशीधर कार्की, बुद्धि बल्लभ भट्ट, सुमित पाठक, संजय गुप्ता, हेमा हरियाल, पूनम मिश्रा, इकरामुद्दीन, सुरेश चंद्र जोशी, राजेंद्र सिंह, सौरव,फतेह सिंह, बेनीवाल, सलमान, सचिन आदि मौजूद रहे।