तौकीर रजा के बयान पर बोले योगी के मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’ऐसी कार्रवाई होगी,
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा द्वारा मुस्लिमों के सड़क पर उतरने को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबनिट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने तौकीर रजा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूपी में किसी की हैसियत नहीं है कि कोई ऐसा बयान दे। दरअसल मौलाना तौकीर रजा ने कहा था, ‘जिस दिन मुसलमान सड़कों पर आएगा, उस दिन किसी से संभलने वाला नहीं है।’ मौलाना तौकीर ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाभारत के धृतराष्ट्र हैं, हिंदुस्तान में महाभारत होने से कोई रोक नहीं सकता।’ योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा, ‘अगर किसी ने ये बयान दिया है तो उस पर ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी कि उसकी सात पुश्तें याद रखेंगी। यूपी में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है।’
तौकीर रजा ने जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी
बता दें, बरेली में मीडिया से बातचीत में मौलाना तौकीर रजा ने कहा था, ‘देश बंटवारे की ओर जा रहा है। 10 दिन बाद मीटिंग होगी और फिर दिल्ली से जेल भरो आंदोलन होगा, जिसमें सभी शहरों और प्रान्तों से लोग आएंगे। हिंदुस्तान का माहौल जिस तरह का बना दिया गया है, इस बार ईद और अक्षय तृतीया एक दिन है।’ तौकीर रजा ने आगे कहा था, ‘ईद और अक्षय तृतीया के दिन अलगाववाद पर यकीन करने वालों को हमारे मुल्क का माहौल खराब करने का मौका मिल जाएगा। हमारी तरफ से हमेशा एकता और भाईचारे का पैगाम दिया गया है। जो नफरतें फैलाई जा रही है, उससे लोग भड़क गए हैं, जिस वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।’
गिरिराज सिंह बोले – वे भूले नहीं कि भारत में क़ानून का राज है
योगी के मंत्री से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि भारत में बढ़ती मुसलमानों की संख्या हमारे लिए खतरा नहीं है, खतरा आतंकी और कट्टरवादी सोच से है जो तौकीर रजा और मुर्तज़ा के रूप में है, लेकिन वे भूले नहीं कि भारत में क़ानून का राज है और यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।सोशल मीडिया से
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें