लालकुआं ब्रेकिंग-एक्शन में SOG तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर”छः महीने के भीतर पकड़े एक दर्जन से अधिक वन तस्कर”कई वाहनों को किया जप्त”मचा हड़कंप -(पढ़े पूरी खबर)

खबर शेयर करें

लालकुआं तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की एसओजी टीम ने बीते 6 महिने के भीतर वन तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की है इस कार्यवाही में एसओजी टीम ने लगभग 50 से अधिक मामले दर्ज किए हैं जिसमें एसओजी टीम ने लगभग एक दर्जन से अधिक वन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है इनमें दो वन तस्कर मोस्टवांटेड है। जो लम्बे समय से फरार चल रहे थे।इस कार्यवाही से वन तस्करों में हड़कंप मच हुआ है।


बताते चलें कि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन में तैनात एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने पिछले 6 महिने में अवैध खैर, तथा सागौन तस्करी के अलावा जंगली वन्य जीवजंतु शिकार में लिप्त वन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 50 से अधिक केश दर्ज कर उनमें शामिल लगभग एक दर्जन से अधिक वन तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई की है साथ ही टीम द्वारा बड़ी मात्रा में छोटे बड़े वाहनों को भी सीज किया है। इसके साथ ही दो मोस्टवांटेड वन तस्करों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जो लम्बे समय से फरार चल रहे थे। इस कार्यवाही से वन तस्करों में हड़कंप मच हुआ है।
इधर एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन पर एसओजी टीम अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में पिछले 6 महिनों में खैर, सागौन तस्करी सहित जंगली जीव जंतु के शिकार में लगभग 50 से अधिक केस दर्ज किए हैं। तथा एक दर्जन से अधिक वाहनों को पकड़कर सीज किया है। साथ ही इन मामलों में लगभग एक दर्जन से अधिक तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तथा भारी मात्रा में काटी गई खैर , सागौन लकड़ी को भी जप्त किया है। उन्होंने कहा कि इन मामलों में फरार चल रहे वन तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर धरपकड़ जारी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन में लकड़ी तस्करी किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका यहां अभियान निरंतर जारी रहेगा।