इस जिले में एसओजी टीम तत्काल प्रभाव से भंग

खबर शेयर करें

अब तक की बड़ी खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है यहां पर नये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने पुलिस की विभिन्न शाखाओं की समीक्षा करने के बाद कतिपय मामलों में लापरवाही पाई और जनपद अल्मोड़ा में गठित एसओजी टीम को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।


पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी श्री राय ने यहां विभिन्न शाखाओं की समीक्षा की। साथ ही एसओजी टीम में नियुक्त कतिपय कर्मचारियों की गोपनीय शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है। इन कर्मचारियों के विरुद्ध पूर्व में भी शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। जिस पर पूर्व अधिकारियों ने निलम्बन व अन्य कार्यवाहियां भी की थी। अब एसएसपी ने एसओजी टीम को भंग कर दिया है। एसएसपी ने एसओजी में नियुक्त 06 आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से थानों में नियुक्त कर दिया है। इनमें आरक्षी दिनेश नगरकोटी को थाना सल्ट, सन्दीप सिंह को जैंती चौकी, थाना लमगड़ा, मनमोहन सिंह को थाना भतरोंजखान, भूपेन्द्र कुमार को थाना भतरोंजखान, दीपक खनका को कोतवाली अल्मोड़ा व राजेश कुमार भट्ट को थाना लमगड़ा में तैनात कर दिया है। बताया गया है कि जांचोपरांत अगली कार्यवाही की जाएगी।